Advertisement
Story ProgressBack to home

कैरमल पॉपकॉर्न रेसिपी (Caramel Popcorn Recipe)

कैरमल पॉपकॉर्न
जानिए कैसे बनाएं कैरमल पॉपकॉर्न

कैरमल पॉपकॉर्न रेसिपी: कैरमल पॉपकॉर्न की बेहद ही मजेदार रेसिपी है जिसे पॉपकॉर्न में स्वीट टेस्ट मिलेगा. बच्चों को भी यह रेसिपी खूब पसंद आएगी.

  • कुल समय1 घंटा 20 मिनट
  • तैयारी का समय 20 मिनट
  • पकने का समय1 घंटा
  • कितने लोगों के लिए6
  • आसान

कैरमल पॉपकॉर्न की सामग्री

  • 2-3 बैग माइक्रोवेव कॉर्न
  • 2 कप पैक्ड ब्राउन शुगर
  • 1 कप बटर
  • 1 कप लाइट कॉर्न सिरप
  • 1 टी स्पून बेकिंग सोडा
  • 1 टी स्पून वेनिला एक्सट्रेक्ट
  • 1 टी स्पून नमक

कैरमल पॉपकॉर्न बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
एक बार पकाने के बाद पॉपकॉर्न को बेकिंग शीट पर फैलाएं और एक तरफ रख दें.
2.
एक बड़े सॉस पैन में ब्राउन शुगर, मक्खन और कॉर्न सिरप मिलाए.
3.
5 मिनट तक उबालें, फिर आंच से उतार लें. बेकिंग सोडा, वैनिला एक्सट्रेक्ट और नमक डालें.
4.
अच्छी तरह से चलाएं. मिश्रण "फोम अप" करेगा.
5.
कॉर्न के ऊपर डालें और अच्छी तरह मिलाएं. 250 डिग्री फेरनहाइट पर 40 मिनट तक बेक करें.
6.
हर 15 मिनट में हिलाएं.

Key Ingredients: माइक्रोवेव कॉर्न, पैक्ड ब्राउन शुगर, बटर , लाइट कॉर्न सिरप, बेकिंग सोडा, वेनिला एक्सट्रेक्ट , नमक

5
Advertisement
Language
Dark / Light mode