कड़ाही पनीर रेसिपी (Kadai-paneer Recipe)

कड़ाही पनीर रेसिपी : कड़ाही पनीर भारतीय खाने में बहुत ही लोकप्रिय है। पनीर को शिमला मिर्च और कई खुशबूदार मसालों की टैंगी ग्रेवी में डालकर पकाया जाता है। कड़ाही पनीर एक ऐसी डिश है जिसे नॉनवेज और वेज खाने वाले दोनों ही पसंद करते है। अगर आपके घर पर कोई डिनर पार्टी होने वाली तो आप इसे अपने मेन्यू में भी शामिल कर सकते हैं।
कड़ाही पनीर बनाने के लिए सामग्री : यह खाने में जितना स्वाद है उतना ही इसे बनाना भी आसान है। टमाटर और मसालों से तैयार की गई ग्रेवी में पनीर के टुकड़े डाले जाते हैं। दही की वजह से ग्रेवी को थोड़ा टैंगी स्वाद मिलता है।
कड़ाही पनीर बनाने को कैसे सर्व करें : यह खाने में बहुत ही लजीज़ होती है जिसे आप नान या मिस्सी रोटी के साथ भी खा सकते हैं।
- कुल समय 35 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 30 मिनट
- कितने लोगों के लिए4
- आसान

कड़ाही पनीर की सामग्री
- 500 ग्राम पनीर, तला हुआ
- 3-4 टुकड़े हरी मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
- 1 टी स्पून अदरक पेस्ट
- 1/2 टी स्पून दही
- 1/4 कप तेल
- 2 टी स्पून जीरा
- 2 टुकड़े तेजपत्ता
- 1/2 टी स्पून हल्दी
- 1 टेबल स्पून नमक
- 1/2 टी स्पून गरम मसाला
- 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टेबल स्पून धनिया पाउडर, बड़ा
- 1 टेबल स्पून धनिया पत्ती, कद्दूकस
कड़ाही पनीर बनाने की विधि
HideShow MediaKey Ingredients: पनीर, हरी मिर्च, अदरक पेस्ट, दही, तेल, जीरा, तेजपत्ता, हल्दी, नमक, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, धनिया पत्ती
रेसिपी नोट
कड़ाही पनीर के अलावा आप हमारी पनीर मक्खनी की रेसिपी भी देख सकते हैं।
बेस्ट पनीर रेसिपीज़ देखने के लिए आप इस पर क्लिक करें।