Story ProgressBack to home
रेनबो सैंडविच रेसिपी (Rainbow Sandwich Recipe)
- NDTV Food

कैसे बनाएं रेनबो सैंडविच
रेनबो सैंडविच रेसिपी: यह एक झटपट और आसान सैंडविच है - यह रेनबो सैंडविच रेसिपी एक रंगीन ब्रेकफास्ट के लिए एकदम परफेक्ट है. यह चार परतों वाला सैंडविच है जो न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होता है बल्कि दिखने में भी लाजवाब लगता है.
- कुल समय 10 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 05 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान

रेनबो सैंडविच की सामग्री
- 1/2 कप पुदीना चटनी
- 1/2 कप टमाटर केचप
- 1/2 कप मेयोनेज़
- 1/2 कप चुकंदर (कसा हुआ)
- 8 ब्रेड स्लाइस
- 1 खीरा , टुकड़ों में कटा हुआ
- 1 टमाटर , टुकड़ों में कटा हुआ
रेनबो सैंडविच बनाने की विधि
HideShow Media1.
हर सैंडविच में चार स्लाइस होते हैं. पुदीने की चटनी को ब्रेड के एक तरफ फैलाकर शुरू करें.
2.
ब्रेड की पुदीना चटनी के ऊपर खीरे को रखें.
3.
दूसरी स्लाइस पर पुदीना की चटनी फैलाएं. चुकंदर को ब्रेड के सादे किनारे पर रखें.
4.
चुकंदर के सैंडविच को ब्रेड के साथ बंद कर दें. ऊपर से मेयोनीज फैलाएं.
Key Ingredients: पुदीना चटनी, टमाटर केचप, मेयोनेज़ , चुकंदर (कसा हुआ), ब्रेड स्लाइस, खीरा , टमाटर